CHAPTERWISE NCERT NOTES CLASS 7 CHAPTER 9 FOR UPSC !!!

राजनीति शास्त्र  (POLITY)

कक्षा 7 (CLASS 7)

अध्याय 9 (CHAPTER 9)

समानता के लिए संघर्ष



भारत का संविधान हर भारतीय नागरिक को समान दृष्टि से देखता है | राज्य और उसके कानून की दृष्टि में किसी भी व्यक्ति के साथ उसकी जाति, लिंग, धर्म तथा उसके अमीर और गरीब होने के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है | देश के प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है | मताधिकार से समाज में समानता का भाव विकसित होता है क्योंकि प्रत्येक वयस्क चाहे वह अमीर हो या गरीब किसी भी लिंग जाति धर्म का हो सबके मत की कीमत एक बराबर होती है |

लेकिन समाज में समानता अधिकतर लोगों के जीवन तक नहीं पहुंची है | समाज में गरीबों को जीवन निर्वाह के लिए उचित संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं | लोगों के पास काबिलियत होने के बाद भी पर्याप्त संसाधनों की कमी के कारण वे उचित प्रतिष्ठा व लाभ नहीं पाते |

गरीबी और संसाधनों का अभाव आज भी भारतीय समाज में विषमता और समानता के सबसे बड़े कारणों में से एक है | सरकार के अनेक प्रयासों के बाद भी हमारे समाज में किसी खास सामाजिक या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि .धर्म ,जाति और लिंग के आधार पर असमानता व्याप्त है |


समानता के लिए संघर्ष ---

दुनिया में जब किसी समुदायों , गांव या शहरों में लोगों के साथ असमानता का व्यवहार होता है तो उनमें से कुछ लोग अपने साथ हो रहे असमानता के विरुद्ध खड़े होते हैं और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते हैं , ऐसे व्यक्ति समाज में एक महत्वपूर्ण पहचान बना लेते हैं क्योंकि समता की लड़ाई में लोग उनके साथ हो जाते हैं | ऐसे लोगों का सम्मान लोग इसलिए भी करते हैं क्योंकि इन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को उसकी मानवीय गरिमा के साथ स्वीकार किया है और सदैव उसे धर्म और समुदाय से ऊपर माना है | ऐसे तमाम प्रयास हमारे सामने हैं जहां लोगों ने मिलजुल कर संसाधनों पर नियंत्रण करने के लिए सहकारी संगठन खड़े किए हैं |



देश में समानता के लिए चलने वाले आंदोलन और संघर्ष अक्सर संविधान के आधार पर ही समता और न्याय की बात करते हैं | लोकतंत्र में कई व्यक्ति और समुदाय लगातार इस दिशा में कोशिश करते हैं कि लोकतंत्र का दायरा बढ़ता जाए और अधिक से अधिक मामलों में समानता लाने की जरूरत को स्वीकार किया जाए | व्यक्ति और समुदाय का स्वाभिमान और गरिमा तभी बनी रह सकती है जब उसके पास अपनी और परिवार की सभी जरूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन हों और उसके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाए |


IMPORTANT POINTS DIRECT FROM BOOK----

  • छिंदवाड़ा जिले की महादेव पहाड़ियों से तवा नदी निकलती है और होशंगाबाद में नर्मदा से मिलती है तवा पर एक बांध का निर्माण 1958 में आरंभ हुआ और 1978 में पूरा हुआ |
  • टिहरी बांध उत्तराखंड में स्थित है यह भागीरथी नदी पर बना हुआ है |




THANKS FOR READING 

SHARE AND COMMENT BELOW
AAPKE SUGGESTION HI IS BLOG KO AUR BEHTAR BANA SKTE HAIN 



FOR REGULAR UPDATE OF MY BLOGS JOIN MY TELEGRAM CHANNEL--Telegram: Contact @ncertnotesbyps





POLITY CLASS 7-



POLITY CLASS 6






टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CLASS 6 AND 7 NCERT NOTES (POLITY) FOR UPSC !!!

CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS 6 CHAPTER 1 FOR UPSC

CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS 7 CHAPTER 1 FOR UPSC PREPARATION!!!