CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS 6 CHAPTER 5 FOR UPSC PREPARATION
राजनीति शास्त्र (POLITY)
कक्षा 6 ( class-6)
अध्याय 5 (chapter-5)
पंचायती राज
1 ग्राम पंचायत कई वार्ड में बटी हुई होती है प्रत्येक वार्ड अपना एक प्रतिनिधि चुनते हैं जो वार्ड पंच के नाम से जाना जाता है इसके साथ पंचायत क्षेत्र के लोग मिलकर सरपंच को चुनते हैं जो पंचायत का मुखिया होता है वार्ड पंच और सरपंच मिलकर ग्राम पंचायत का गठन 5 साल के लिए करते हैं|
ग्राम पंचायत का एक सचिव होता है जो ग्राम सभा का भी सचिव होता है सचिव का चुनाव नहीं होता उसकी सरकार द्वारा नियुक्ति की जाती है सचिव का काम है ग्राम सभा एवं पंचायत की बैठक बुलाना और जो भी चर्चा एवं निर्णय हुए हैं उनको रिकॉर्ड रखना|
ग्राम सभा -
ग्राम सभा एक पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी वयस्कों की सभा होती है हो सकता है कि उसमें सिर्फ एक गांव हो या एक से ज्यादा |कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष है या उससे ज्यादा हो तथा जिसे वोट देने का अधिकार प्राप्त है और जिसका नाम गांव की मतदाता सूची में है ग्राम सभा का सदस्य होता है |
ग्राम पंचायत पूरे गांव के हित में निष्पक्ष रूप से काम कर सके इसमें ग्रामसभा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है| ग्राम सभा की बैठक में पंचायत अपनी योजनाएं लोगों के सामने रखती हैं| ग्राम सभा पंचायत को मनमाने ढंग से काम करने से रोक सकती है साथ ही पैसों का दुरुपयोग एवं कोई गलत काम ना हो इसकी निगरानी भी करती है |
ग्राम पंचायत के काम -
1) सड़कों ,नालियों ,स्कूलों ,भवन, पानी के स्रोत और अन्य सार्वजनिक उपयोग के भवनों का निर्माण और रखरखाव |
2)स्थानीय कर लगाना और इकट्ठा करना
3) गांव को गांव के लोगों को रोजगार देने संबंधी सरकारी योजनाएं लागू करना |
ग्राम पंचायत के आमदनी के स्रोत -
- घरों और बाजारों पर लगाए गए कर से मिलने वाली राशि|
- विभिन्न कर दो विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चलाई गई योजनाओं की राशि जो जनपद और जिला पंचायत द्वारा आती है |
- समुदाय के काम के लिए मिलने वाला दान
पंचायत के तीन स्तर -
पंचायती राज व्यवस्था एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा लोग अपनी सरकार में भाग लेते हैं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत लोकतांत्रिक सरकार का पहला स्तर है ग्राम पंचायत ग्राम सभा ग्रामसभा के प्रति जवाबदेह होती है|
पंचायती राज व्यवस्था में लोगों की भागीदारी दो और स्तरों पर होती है |ग्राम पंचायत के बाद दूसरा स्तर विकासखंड का होता है इसे जनपद पंचायत या पंचायत समिति कहते हैं पंचायत समिति के ऊपर जिला पंचायत है या जिला परिषद होती है यह तीसरा स्तर होता है| जिला परिषद 1 जिले के स्तर पर विकास की योजनाएं बनाती हैं पंचायत समिति की मदद से जिला परिषद सभी पंचायतों में आवंटित राशि के वितरण की व्यवस्था करती है |
पंचायत संबंधी कानून हर राज्य में कुछ अलग अलग हो सकते हैं|
CLASS -6 P0LITY
CHAPTER 1-- ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 2--ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 3 --ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 4 --ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 6-- ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 7-- ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 8--ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 9--ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
POLITY CLASS 7
CHAPTER 2-CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS-7 CHAPTER -2 FOR UPSC (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 3-CHAPTERWISE NCERT NOTES CLASS 7 CHAPTER 2 FOR UPSC (ncertnotesbyps.blogspot.com)
Agar aur kisi subject ya kisi topic ke specific notes chahiye to comment me likh dijiye hum koshish karenge ki use bhi jaldi upload kar de
THANKS FOR READING
SHARE AND COMMENT BELOW
FOR REGULAR UPDATES OF MY BLOG JOIN Y TELEGRAM CHANNEL--Telegram: Contact @ncertnotesbyps
Very nice content... Great..
जवाब देंहटाएंthank u sir
हटाएं