CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS-7 CHAPTER -2 FOR UPSC
राजनीति शास्त्र (POLITY)
कक्षा 7 (CLASS-7)
अध्याय 2 (CHAPTER -2)
स्वास्थ्य में सरकार की भूमिका
स्वास्थ्य क्या है --
स्वास्थ्य का अर्थ है हमारा बीमारियों और चोट से मुक्त रहना |लेकिन स्वास्थ्य केवल बीमारियों से संबंधित नहीं है उदाहरण के लिए यदि लोगों को पीने का पीने के लिए स्वच्छ पानी और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिले तो वे सामान्यता स्वस्थ रहेंगे तथा यदि लोगों को भरपेट भोजन ना मिलेगा अथवा उन्हें घुटन भरी अवस्था में रहना पड़े तो उनके बीमार पड़ने की संभावना अधिक है |
स्वस्थ और अकर्मण्य रहना, चिंता ग्रस्त होना और लंबे समय तक तनाव में रहना स्वस्थ जीवन के लक्षण नहीं है |हम सबको तनावमुक्त और प्रसन्न रहना चाहिए |
भारत में स्वास्थ्य सेवाएं --
उपलब्धियां --
- विश्व में सबसे ज्यादा चिकित्सा महाविद्यालय भारत में है और यहां सबसे अधिक डॉक्टर तैयार किए जाते हैं|
- भारत में विदेशों से बहुत बड़ी संख्या में इलाज करने हेतु चिकित्सा पर्यटक आते हैं |
- भारत विश्व का दवाइयां निर्मित करने वाला तीसरा बड़ा देश है और यहां से भारी मात्रा में दवाइयों को निर्यात किया जाता है का निर्यात किया जाता है |
- भारत के अधिकांश डॉक्टर शहरी क्षेत्रों में बसते हैं ग्राम ग्रामीणों को डॉक्टर की परामर्श हेतु बहुत लंबी यात्रा तय करनी पड़ती है ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी उचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं है |
- भारत में प्रतिवर्ष लगभग 500000 लोग तपेदिक यानी ट्यूबरक्लोसिस (टीवी) से मर जाते हैं |भारत के आजाद होने से लेकर अब तक इस आंकड़े में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है|
- भारत में अभी भी कई जगह कई स्थानों पर स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं है और जिसके कारण उस इलाके में बीमार पड़ने का खतरा अधिक रहता है |
- आज भी सरकार की इतनी कोशिशों के बाद आज भी भारत के समस्त बच्चों में से आधो को खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं मिलता और वह अल्प पोषण की शिकार रहते हैं के शिकार रहते हैं|
1)सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं
2)निजी स्वास्थ्य सेवाएं
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं -
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं से तात्पर्य उन सेवाओं से हैं जो सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं अर्थात जो अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाते हैं तथा जिनके जिनमें प्रदान सुविधाओं की जिम्मेदारी सरकार की होती हैं | यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सुविधाएं प्रदान करते हैं और सभी बीमारियों साधारण से लेकर विशेष देखभाल की जरूरत वाली बीमारियों तक का इलाज प्रदान करते हैं| ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र होते हैं और जिला स्तर पर अस्पताल होता है जो सभी स्वास्थ्य केंद्रों की देखरेख करते हैं |शहरों में कई सरकारी अस्पताल होते हैं| इन सेवाओं को चलाने के लिए धन उन पैसे से आता है जो हम लोग टैक्स के रूप में सरकार को देते हैं| स्वास्थ्य सेवाओं का एक अन्य महत्वपूर्ण कार्य है बीमारियों जैसे टीवी मलेरिया पीलिया हैजा चिकनगुनिया आदि को फैलने से रोकना|
निजी स्वास्थ्य सेवाएं--
देश में कई प्रकार की निजी स्वास्थ्य सेवाएं पाई जाती हैं| डॉक्टर अपने निजी दवाखाने चलाते हैं |ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी (RMP) मिल जाते हैं| शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में डॉक्टर हैं जिनमें से बहुत से विशेषज्ञ की सेवाएं प्रदान करते हैं |शहरों में बहुत बड़ी संख्या में प्रयोगशाला में भी पाई जाती हैं जो परीक्षण करती हैं |वह विशिष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराती है |जैसे - एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि|
स्वास्थ्य सेवा और समानता--
हमारे देश में लोगों के स्वास्थ्य की दशा अच्छी नहीं है सरकार का यह उत्तरदायित्व होता है कि वह अपने सभी नागरिकों विशेषकर गरीबों और सुविधाहीनो को अच्छी सेवाएं प्रदान करें | भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बीमारियों के लिए उचित इलाज उपलब्ध नहीं होते जिनके चलते लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है| या शहरी क्षेत्रों में केंद्रित अस्पतालों में जाना इनकी मजबूरी हो जाती है |इन सेवाओं का मूल्य भी अपेक्षाकृत अधिक रहता है दवाइयां महंगी होती हैं बहुत से लोग उन्हें खरीदने में समर्थ नहीं होते|
कुछ निजी सेवाएं अधिक कमाने के लिए प्राय; ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित करती हैं जो सही नहीं होते हैं |कई बार ज्यादा आय की लालच में आकर चिकित्सक मरीज को जरूरत से ज्यादा दवाइयां ,इंजेक्शन की सलाह देते हैं जबकि उनका साधारण इलाज भी संभव होता है |गरीब लोगों के परिवार में हर बीमारी चिंता और मुसीबत का कारण बन जाती है | कई बार केवल पैसे ही लोगों के बेहतर इलाज में बाधा नहीं डालता बल्कि कुछ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण भी इलाज में बाधा आती हैं|
IMPORTANT TERMS DIRECT FROM BOOK --
चिकित्सा पर्यटक -- ये वे विदेशी पर्यटक हैं जो इस क्षेत्र के उन अस्पतालों में अपना इलाज कराने के लिए विशेष रूप से यहां आते हैं जहां उन्हें अपने देश की तुलना में बहुत कम मूल्य पर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं|
ओपीडी --यह "आउटपेशेंट डिपार्टमेंट" या बाह्य रोगी विभाग का संक्षिप्त रूप है |अस्पताल में किसी विशेष वार्ड में भर्ती होने वाले से पहले रोगी ओपीडी में जाते हैं |
नैतिक अचार-- किसी व्यक्ति के व्यवहार को प्रभावित करने वाले नैतिक सिद्धांत |
जेनेरिक नाम --दवाइयों के रासायनिक नाम अर्थात दवाइयां किन सामग्रियों से मिलकर बनी है |यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है|
THANKS FOR READING
SHARE AND COMMENT BELOW
FOR REGULAR UPDATE JOIN TELEGRAM CHANNEL-- Telegram: Contact @ncertnotesbyps
POLITY CLASS 7
CHAPTER 1-NCERT NOTES CHAPTER 1 CLASS 7 UPSC PREPARATION!!! (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 3-CHAPTERWISE NCERT NOTES CLASS 7 CHAPTER 2 FOR UPSC (ncertnotesbyps.blogspot.com)
POLITY CLASS 6-
CHAPTER 1-CHAPTERWISE NCERT NOTES FOR FREE ! UPSC PREPARATION (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 2-CHAPTERWISE NCERT NOTES FOR REVISION UPSC PREPARATION (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 3-CHAPTERWISE NCERT NOTES IN HINDI ! UPSC PREPARATION (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 4-CHAPTERWISE NCERT NOTES FOR FREE ! UPSC PREPARATION (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 5-CHAPTERWISE NCERT NOTES FOR FREE ! UPSC PREPARATION (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 6-CHAPTERWISE NCERT NOTES FOR FREE ! UPSC PREPARATION (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 7-CHAPTERWISE NCERT NOTES FOR FREE !! UPSC PREPARATION (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 8-CHAPTERWISE NCERT NOTES FOR FREE UPSC PREPARATION (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 9-CHAPTERWISE NCERT NOTES CLASS 6 POLITY UPSC PREPARATION ! (ncertnotesbyps.blogspot.com)
It's so appreciated !!! Nyc material for study .
जवाब देंहटाएं