CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS 6 CHAPTER 8 UPSC PREPARATION
राजनीति विज्ञान (POLITY)
कक्षा -6 ( CLASS-6)
अध्याय 8 ( CHAPTER -8)
ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका
हमारे देश के ग्रामीण परिवारों में से करीब 40 % खेतिहर मजदूर है कुछ के पास जमीन के टुकड़े छोटे-छोटे टुकड़े हैं बाकी भूमिहीन है| कई बार जब पूरे साल में काम नहीं मिल पाता तो काम की खोज में उन्हें दूरदराज के इलाकों में जाना पड़ता है इस तरह का पलायन कुछ विशेष मौसम में ही होता है |
भारत में प्रत्येक 5 ग्रामीण परिवारों में से लगभग 2 परिवार खेतिहर मजदूरों के हैं |ऐसे सभी परिवार अपनी कमाई के लिए दूसरों के खेतों पर निर्भर रहते हैं छोटे किसानों कों ले तो उनकी जरूरतों के हिसाब से खेत बहुत ही छोटे पड़ते हैं |
भारत के 80% किसानों की यही हालत है भारत में केवल 20% किसान बड़े किसानों की श्रेणी में आते हैं ऐसे किसान का उनकी अधिकतर जमीन पर खेती करते हैं |उनकी उपज का बहुत बड़ा भाग बाजार में बेचा जाता है| कई बड़े किसानों ने अन्य काम धंधे भी शुरू कर दिए हैं जैसे दुकान चलाना , सूद पर पैसा देना ,छोटी-छोटी फैक्ट्रियां चलाना इत्यादि |
ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के साधन-
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपनी आए विभिन्न तरीकों से कमाते हैं कुछ खेती बाड़ी का काम करते हैं और कुछ अन्य काम करके अपनी आजीविका चलाते हैं खेती में कई तरह के काम शामिल है जैसे खेत तैयार करना ,रोपाई ,बुवाई ,निराई और कटाई इत्यादि काम करते हैं |कुछ लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए तरह तरह की कई छोटी दुकानें लगाते हैं जैसे चाय सब्जी कपड़े की दुकान बीज और खाद की दुकान इत्यादि और कुछ लोग खाने पीने की चीजें भी भेजते हैं बेचते हैं कुछ अन्य लोग मछली पकड़ने का काम करते हैं तथा गांव में हस्तशिल्प का भी काम करते हैं |
खेती के साथ-साथ गांव में और आजीविका के महत्वपूर्ण साधन है |महुआ बीनना तेंदू के पत्ते कट्ठा करना , शहद निकालें और इन्हें व्यापारियों को बेचने जैसे काम अतिरिक्त आय में मदद करते हैं इसी तरह सरकारी समिति को या पास के शहर के लोगों को दूध बेचना भी कई लोगों के लिए आजीविका कमाने का मुख्य साधन है समुद्र तटीय इलाकों में पूरे के पूरे गांव मछली पकड़ने में लगे हुए हैं |
DIRECT FROM BOOK -
- कैटामरेन - मछुआरों की खास तरह की छोटी नाव होती है|
- नागालैंड की चिजामी गांव में रहने वाले लोग सीढ़ी नुमा खेती करते हैं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें