CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS 6 CHAPTER 7 FOR UPSC PREPARATION
राजनीति शास्त्र (POLITY)
कक्षा 6 (CLASS-6 )
अध्याय 7 ( CHAPTER -7 )
नगर प्रशासन
एक गांव के मुकाबले बहुत ज्यादा बड़ा होता है और अधिक फैला हुआ होता है| शहर की गलियां ज्यादा चौड़ी होती हैं \यहां के बाजारों में ज्यादा भीड़ भाड़ होती है पानी और बिजली की सुविधाएं होती है अस्पताल होते हैं बहुत ज्यादा वाहन होते हैं और यातायात को नियंत्रित करना होता है इसके लिए एक संस्थान बनाया गया है|
नगर निगम - नगर प्रशासन चलाने वाले संस्थान को नगर निगम कहते हैं |छोटे कस्बों में नगरपालिका कहते हैं|
निगम पार्षद एवं प्रशासनिक कर्मचारी--
शहर को अलग-अलग भागों में बांटा जाता है और हर वार्ड से एक पार्षद का चुनाव होता है |नगर निगम के कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जो सारे शहर को प्रभावित करते हैं ऐसे जटिल निर्णय पार्षदों के समूह द्वारा लिए जाते हैं |कुछ पार्षद मिलकर समितियां बनाते हैं जो विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करके निर्णय लेती हैं |जहां पार्षदों की समितियां एवं पार्षद विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लेने का काम करते हैं वही उन्हीं लागू करने का काम आयुक्त ( कमिश्नर )और प्रशासनिक कर्मचारी करते हैं |
आयुक्त और सरकारी कर्मचारी को सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है जबकि पार्षद निर्वाचित होते हैं|
नगर निगम के कार्य --
नगर निगम का कार्य सुनिश्चित करना है कि शहर स्वच्छ रहे और शहर में बीमारियां ना फैले | यह स्कूल स्थापित करता है और उन्हें चलाता है |यह बाग बगीचों का रखरखाव भी करता है |
शहर में काम को अलग-अलग विभागों में बांट देते हैं| जैसे- जल विभाग होता है, कचरा जमा करने का विभाग, उद्यानों की देखभाल का विभाग, सड़क व्यवस्था का विभाग इत्यादि |
सारे वार्डों के पार्षद मिलते हैं और सब की सम्मिलित राय से एक बजट बनाया जाता है उस उसी बजट के अनुसार पैसा खर्च किया जाता है |पार्षद यह प्रयास करते हैं कि वार्ड की विशिष्ट जरूरतें परिषद के सामने रखी जा सके | फिर यह निर्णय प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा क्रियान्वित किए जाते हैं|
नगर निगम के आय के स्रोत --
नगर निगम के आय का बड़ा भाग लोगों द्वारा दिए गए कर से आता है|
(कर -कर वह राशि है जो लोग सरकार द्वारा उपलब्ध उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिए सरकार को देते हैं | )
नगर निगम के पास जितना पैसा आता है उसमें संपत्ति कर से 25 से 30 % पैसा आता है कुछ अन्य प्रकार के भी कर होते हैं | जैसे - मनोरंजन कर ,दुकान या होटल के मालिक द्वारा दिए जाने वाला कार इत्यादि |
THANKS FOR READING
SHARE AND COMMENT BELOW
FOR REGULAR UPDATES OF MY BLOGS JOIN MY TELEGRAM CHANNEL- Telegram: Contact @ncertnotesbyps
POLITY CLASS 7
CHAPTER 2-CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS-7 CHAPTER -2 FOR UPSC (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 3-CHAPTERWISE NCERT NOTES CLASS 7 CHAPTER 2 FOR UPSC (ncertnotesbyps.blogspot.com)
POLITY CLASS 6
CHAPTER 1- ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 2-ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 3-ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 4-ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 5-ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 6-ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 8-ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
CHAPTER 9-ncert notes (ncertnotesbyps.blogspot.com)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें