CHAPTERWISE NCERT NOTES POLITY CLASS 6 CHAPTER 9 FOR UPSC PREPARATION !
राजनीति शास्त्र (POLITY) कक्षा 6 (CLASS-6) अध्याय 9 (CHAPTER-9) शहरी क्षेत्र में आजीविका भारत में 5000 से ज्यादा शहर और 27 महानगर हैं| चेन्नई ,मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे प्रत्येक महानगर में 10 लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं और काम करते हैं| शहरों में व्यक्ति अपनी जीविका चलाने के लिए विभिन्न प्रकार के काम करते हैं| ग्रामीण इलाकों से आकर भी लोग शहरों में काम करते हैं| उचित शिक्षा प्राप्त न कर पाने वाले व्यक्ति शहरों में आकर रिक्शा चलाने ,मिस्त्री , घरों में साफ सफाई का काम, कूड़ा बीनने त्यादि इत्यादि करते हैं, कुछ व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी पर कार्य करते हैं| शहर के बाजारों में कई छोटी-बड़ी दुकानें होती हैं और लोग अलग-अलग चीजें बेचते हैं ज्यादातर व्यापारी अपनी दुकान या व्यापार खुद संभालते हैं वह किसी दूसरे की नौकरी नहीं करते लेकिन खुद कई लोगों को मैनेजर या सहायक की तरह नौकरी पर रखते हैं |यह पक्की दुकानें होती हैं जिनके पास नगर निगम से व्यापार करने के लिए लाइसेंस होता है नगर निगम या सुनिश्चित करता है कि सप्ताह में कौन से द...